बस्तर
रेखचंद ने शराब दुकान खोलने के विरुद्ध कलेक्टर को लिखा
30-Dec-2021 9:42 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 30 दिसंबर। विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कलेक्टर बस्तर को पत्र लिखकर कहा कि शहर के पुराने बस स्टैंड में प्रीमियम शराब दुकान खोलने का निर्णय अव्यवहारिक है तथा यह जनभावनाओं के अनुरूप नहीं है। प्रीमियम शराब दुकान को शहर के हृदय स्थल में खोलना उचित नहीं होगा, अत: यह निर्णय उचित नहीं है और इस निर्णय को तत्काल वापस लिया जाए। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार जनता के निर्णय और जनादेश पर कार्य करती है। यदि शहर की जनता शहर के मध्य में शराब दुकान खोलने के विरुद्ध है तो वे भी इस निर्णय के विरुद्ध है तथा मांग करते हैं कि इस निर्णय को वापस लिया जाए।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


