बस्तर

बच्ची ने खेल खेल में लगा दी पैरावट में आग, काबू
30-Dec-2021 4:56 PM
बच्ची ने खेल खेल में लगा दी पैरावट में आग, काबू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 30 दिसंबर।
लोहंडीगुड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम चौंडी में 5 वर्षीय बच्ची ने खेल खेल के दौरान घर में रखे पैरावट में आग लगा दी, जिसके बाद आग तेजी से फैल गया। घटना की जानकारी लगते ही डायल 112 की टीम मौके पर पहुँच आग पर काबू पाया।

मामले के बारे में डायल 112 की टीम ने बताया कि ग्राम चौंडी मेटावाड़ा चौक के पास रहने वाले बुधराम कश्यप ने बताया कि घर के सामने पैरावट जमा किया गया था, वहां पर आग लग गई है, और आग चारों तरफ से लपेट लिया है। घटना की जानकारी  तुरंत ही फायर ब्रिगेड को कॉल किया गया और घटनास्थल पहुंचने पर देखे की आग पूरी तरह से पैरावट में लपेटे निकल रहा था।

पुलिस ने आग लगने के बारे में पूछा तो बताया कि घर की ही मासूम बच्ची ने खेलते खेलते पैरा में आग लगा दी थी, जिससे तुरंत चारों तरफ से भी आग लपेटे फैल गया, जिसके पश्चात कुछ देर ही फायर ब्रिगेड के आ जाने पर स्थानीय लोगो के सहयोग से आग को फैलने से रोका गया।
 


अन्य पोस्ट