बस्तर
प्रशिक्षु अफसरों ने ज्ञानगुड़ी में युवाओं को दिया मार्गदर्शन
29-Dec-2021 8:16 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 29 दिसंबर। बस्तर जिला प्रशासन द्वारा संचालित युवोदय अकादमी की ज्ञानगुड़ी योजना के माध्यम से संघ व राज्य लोक सेवा आयोग सहित विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं को कल भारतीय प्रशासनिक सेवा के प्रशिक्षु अधिकारियों का मार्गदर्शन मिला।
जनजातीय बाहुल्य बस्तर अंचल में शासन द्वारा संचालित विकास योजनाओं का अध्ययन करने पहुंचे युवा प्रशिक्षु अधिकारियों ने ज्ञानगुड़ी में पहुंचकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं से भेंट की और अपनी विशेषज्ञता के अनुसार विभिन्न विषयों की तैयारी के टिप्स दिए। आईआईटी मद्रास से आईआईटी करने के पश्चात् संघ लोक सेवा आयोग की 2020 की परीक्षा में 48वां रैंक हासिल करने वाले दीपक कारवा ने ज्ञानगुड़ी में अध्ययन कर रहे युवाओं को भौतिकी विषय की तैयारियों के लिए टिप्स दिए।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


