बस्तर
प्राकृतिक आपदा से पीडि़त चार परिवार के लिए 16 लाख मंजूर
29-Dec-2021 6:26 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
जगदलपुर, 29 दिसम्बर। कलेक्टर रजत बंसल द्वारा राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत प्राकृतिक आपदा-दुर्घटनाओं के लिए 04 पीडि़त परिवार के लिए 16 लाख रूपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है। जारी आदेश के तहत् तहसील दरभा ग्राम चितापुर के अर्जुन की मृत्यु सांप काटने से पत्नी श्रीमती कचड़ी को, ग्राम केलाउर के सोमड़ी की मृत्यु बिजली गिरने से पति मूड़ो को, ग्राम नेगानार के सामनाथ की मृत्यु सांप काटने से पत्नी श्रीमती आसमती को एवं तहसील बकावंड ग्राम कोसमी के गुरूबंधु की मृत्यु पानी में डूबने से पत्नी श्रीमती केशवती को 4-4 लाख रूपए की आर्थिक सहायता राशि की स्वीकृति दी गई।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


