बस्तर

काजू उद्यानों में साफ-सफाई के साथ ही लगाए जाएंगे नए पौधे
29-Dec-2021 6:21 PM
काजू उद्यानों में साफ-सफाई के साथ ही लगाए जाएंगे नए पौधे

जगदलपुर, 29 दिसंबर। बस्तर अंचल में बड़े पैमाने में लगाए गए काजू उद्यानों की साफ-सफाई के साथ ही नए पौधे भी लगाए जाएंगे। कमिश्नर जीआर चुरेन्द्र द्वारा इस कार्य को शीघ्रता  से करने के निर्देश संभाग के सभी कलेक्टरों को दिए गए हैं।

बस्तर कमिश्नर श्री चुरेन्द्र द्वारा काजू उद्यानों के निरीक्षण के दौरान उद्यानों में उग आई लैंटाना सहित विभिन्न झाडिय़ों और खरपतवारों की ओर ध्यान आकृष्ट करते हुए काजू के बेहतर उत्पादन के लिए कटाई-छंटाई और साफ-सफाई की आवश्यकता बताई। उन्होंने अपने पत्र के माध्यम से पुराने हो चुके वृक्षों के स्थान पर नए वृक्षों को तैयार करने के निर्देश भी दिए, जिससे काजू के उत्पादन में वृद्धि हो। उन्होंने कहा कि बस्तर में अच्छी गुणवत्ता की काजू उपलब्ध है तथा बस्तर में ही काजू प्रसंस्करण इकाइयां भी प्रारंभ की गई हैं।

 जिससे इनका मूल्य संवर्धन के साथ-साथ स्थानीय लोगों के आय में वृद्धि हो। इन काजू प्रसंस्करण इकाइयों में निरंतर अधिक से अधिक काजू के आवक के लिए आवश्यक है कि इनके उत्पादन में भी वृद्धि हो। कमिश्नर ने काजू उद्यानों की साफ-सफाई और नए काजू के पौधे लगाने के लिए मनरेगा के माध्यम से तत्काल कार्य प्रारंभ करने के निर्देश सभी कलेक्टरों को दिए।


अन्य पोस्ट