बस्तर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 29 दिसम्बर। पढ़ई तुंहर दुआर 2.0 के तहत् बच्चों में पठन कौशल, हस्तपुस्तिका (लेखन कौशल), गणितीय कौशल, प्रोजेक्ट वर्क, विज्ञान प्रयोग की क्षमता विकसित करने के लिए शाला स्तर, संकुल स्तर , विकासखण्ड स्तर पर एवं जिला स्तर पर प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही है। इसी कड़ी में सोमवार को उ.प्रा.शा. स्तर के विद्याथिर्यो की विकासखण्ड स्तरीय प्रतियोगिता बीआरसी भवन जगदलपुर में आयोजित की गई जिसमें मेगा कलस्टर स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त छात्र/छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
हस्त पुस्तिका(लेखन कौशल) में कस्तुरबा गांधी बालिका विद्यालय जगदलपुर को प्रथम स्थान तथा उ.प्रा.शा. तिरिया को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। पठन कौशल में कुमारी संगीता कश्यप उ.प्रा.शा. हल्बाकोट को प्रथम स्थान, सुशीला यादव उ.प्रा.शा. माड़पाल को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। गणितीय कौशल में अपेक्षा यादव कन्या क्रमांक 02 को प्रथम स्थान एवं सागर सेठिया उ.प्रा.शा. कैकाचेरबहार को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। प्रोजेक्ट कार्य में वर्षा यादव कन्या क्रमांक -02 को प्रथम स्थान तथा रूद्र प्रताप उ.प्रा.शा. आड़ावाल को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। विज्ञान के प्रयोग में नेहा ठाकुर उ.प्रा.शा. रामपाल को प्रथम स्थान तथा भावना ठाकुर उ.प्रा.शा. धरमपुरा को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ।
पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि अशोक पाण्डेय जिला मिशन समन्वयक समग्र शिक्षा जगदलपुर ने विजयी छात्र/छात्राओं को बधाई देते हुए हमेशा आगे बढ़ते रहने की प्ररेणा दी। कार्यक्रम के अध्यक्ष मानसिंह भारद्वाज ने छात्र/छात्राओं के साथ -साथ उनका मार्गदर्शन करने वाले शिक्षक -शिक्षिकाओं को बधाई देते हुए कहा कि आप लगातार बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए प्रयास करते रहिए सफलता अवश्य मिलेंगी।
कार्यक्रम में आभार प्रदर्शन खण्ड स्त्रोत समन्वयक गरूण मिश्रा ने किया। इस कार्यक्रम में सहायक खण्ड शिक्षा अधिकारी श्रीमती भारती देवांगन, सीएसी पंकज जोशी, शरद श्रीवास्तव, पवन भट्ट, गोपाल पानीग्राही, अनिल उपाध्याय, बी गणपत राव, विकास चन्द्रकार, पुरूषोतम पाण्डे, प्रकाश दास, सरोज सेठिया, हेमचंद सेठिया, उमेश कश्यप, किरण मुखर्जी, संतोष देवांगन का सराहनीय योगदान रहा।


