बस्तर
दिल्ली में आंदोलनरत चिकित्सकों के साथ हाथापाई का किया विरोध
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 29 दिसंबर। मेडिकल कॉलेज डिमरापाल के जेआर के साथ ही इंटर्न चिकित्सकों के द्वारा दिल्ली में हुए चिकित्सकों के साथ हुए हाथापाई व उनके साथ बलपूर्वक किये गए अत्याचार के विरोध में बुधवार को कॉलेज परिसर के बाहर ब्लैक डे मनाया गया। इस दौरान डॉक्टरों ने किसी भी तरह से अपने काम को प्रभावित होने नहीं दिया।
मामले के बारे में मेकाज के जेआर ने बताया कि नीट पीजी की काउंसलिंग में हो रहे लेटलतीफी को लेकर विगत कई दिनों से दिल्ली में जेआर द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा था, जिसके बाद 2 दिन पहले दिल्ली पुलिस के द्वारा अचानक धरना स्थल पहुँच कर डॉक्टरों के साथ बलपूर्वक प्रयोग करने के साथ ही डॉक्टरों को जबरन उठाकर अपने साथ ले जाने लगे, जिसका सभी ने विरोध भी किया, लेकिन पुलिस नहीं मानी।
इस घटना के बाद पूरे जगहों के जेआर के साथ ही इंटर्न डॉक्टरों ने ब्लैक डे घोषित कर दिया, जहां इनको हर जगह के डॉक्टरों का समर्थन मिलने लगा, वहीं कुछ डॉक्टरों का कहना था कि 11 सितंबर को नीट पीजी की परीक्षा आयोजित की गई थी, जिसका अक्टूबर में काउंसिलिंग होने को था, लेकिन वह समय आगे बढऩे लगा था, इन्हीं सभी मुद्दों को लेकर ही दिल्ली में आंदोलन चल रहा था, जिसे पुलिस द्वारा बलपूर्वक हटाने के लिए डॉक्टरों के साथ इस घटना को अंजाम दिया गया। इसी मामले को लेकर आज मेकाज के चिकित्सकों ने भी ब्लैक डे पर कॉलेज में आंदोलन की शुरुआत की।


