बस्तर

संभाग युवा महोत्सव के समापन समारोह में शामिल होंगे प्रभारी मंत्री लखमा
22-Dec-2021 8:58 PM
संभाग युवा महोत्सव के समापन समारोह में शामिल होंगे प्रभारी मंत्री लखमा

जगदलपुर, 22 दिसंबर। दो दिवसीय संभाग स्तरीय युवा महोत्सव के समापन समारोह में प्रभारी मंत्री कवासी लखमा शामिल होंगे। कुम्हरावंड के शहीद गुण्डाधूर कृषि महाविद्यालय परिसर में गुरुवार 23 दिसंबर को दोपहर 3 बजे आयोजित कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में विधानसभा उपाध्यक्ष  मनोज मंडावी, बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष  लखेश्वर बघेल, सांसद  दीपक बैज, संसदीय सचिव  रेखचंद जैन, शिशुपाल सोरी, कोंडागांव विधायक  मोहन मरकाम, नारायणपुर विधायक  चंदन कश्यप, बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष  विक्रम शाह मंडावी और संतराम नेताम, चित्रकोट विधायक  राजमन बेंंजाम, दंतेवाड़ा विधायक देवती कर्मा, अंतागढ़ विधायक अनूप नाग जगदलपुर की महापौर सफीरा साहू, क्रेडा अध्यक्ष मिथिलेश स्वर्णकार, मछुआ कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष एमआर निषाद, नगर निगम की सभापति कविता साहू उपस्थित रहेंगी।


अन्य पोस्ट