बस्तर

लोस में उठा बस्तर में हवाई सेवा का विस्तार एवं नाइट लेंडिंग का मामला
21-Dec-2021 11:09 PM
लोस में उठा बस्तर में हवाई सेवा का विस्तार एवं नाइट लेंडिंग का मामला

किरन्दुल, 21 दिसंबर। बस्तर सांसद दीपक बैज ने फिर एक बार बस्तर की आवाज को उठाते हुए नियम 377 के तहत बस्तर के हवाई सेवा को लेकर मांग की। श्री बैज ने कहा कि बस्तर जैसे क्षेत्र से अन्य पड़ोसी राज्यों एवं बड़े शहरों से जोडऩे की आवश्यकता है, जिससे बस्तर को उक्त शहरों से कनेक्टिविटी मिल सके।

श्री बैज ने संसद में लोकसभा अध्यक्ष को ध्यान आकर्षित करते हुए कहा कि जगदलपुर एयरपोर्ट में नाइट लैंडिंग की व्यवस्था नहीं होने के कारण रात में कोई भी फ्लाइट या हेलीकॉप्टर उड़ नहीं सकता, इस हेतु जगदलपुर एयरपोर्ट पर नाइट लैंडिंग की व्यवस्था सुनिश्चित की जानी चाहिए। उक्त मांगों को बस्तर सांसद दीपक बैज द्वारा नियम 377 के तहत लोकसभा में उठाते हुए केंद्रीय उड्डयन मंत्री के समक्ष रखा गया।

ज्ञात हो कि इससे पूर्व में भी सांसद बैज द्वारा वर्तमान में चल रहे हवाई सेवा को लेकर भी पिछले समय लोकसभा में आवाज बुलंद की थी, जिसकी वजह से आज हवाई यात्रा चालू है। आगे भी इस तरह से बस्तर से होते हुए अन्य नए शहरों तक कनेक्टिविटी मिल सके, इसके लिए लगातार प्रयासरत है।


अन्य पोस्ट