बस्तर

कलेक्टर-एसपी ने ठंड में सोये लोगों को बांटे कंबल
21-Dec-2021 11:02 PM
कलेक्टर-एसपी ने ठंड में सोये लोगों को बांटे कंबल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 21 दिसंबर।
कलेक्टर एवं जिला रेडक्रॉस सोसायटी के अध्यक्ष रजत बंसल एवं  पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र मीणा के द्वारा रेडक्रॉस सोसायटी की ओर से सोमवार की रात्रि में कडक़ड़ाती ठंड में सोये हुए लोगों कंबल वितरण किया गया।

उल्लेखनीय है कि जिला रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा समय-समय पर जरूरतमंद लोगों को विभिन्न प्रकार की जरूरत की सामग्रियां प्रदान की जाती है।

इस दौरान आयुक्त नगर निगम प्रेम पटेल, जिला रेडक्रॉस सोसायटी के उपाध्यक्ष  अलेक्जेंडर एम चेरियन सहित अनिता राज, बृजेश शर्मा, शेखर मालू, हिरेन्द्र पाणिग्राही, निखिल, रिंकू शर्मा एवं जितेन्द्र राठी सहित सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधिगण उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट