बस्तर

नशीली दवाई बेचते एक पकड़ाया
17-Dec-2021 10:03 PM
नशीली दवाई बेचते एक पकड़ाया

जगदलपुर, 17 दिसंबर। कोतवाली पुलिस ने कुम्हारपारा में एक युवक द्वारा नशीली गोली को बेचने के दौरान पकड़ा है।  

पुलिस ने बताया कि आज कोतवाली पुलिस को जानकारी मिली कि किसी व्यक्ति के द्वारा कुम्हारपारा क्षेत्र में अवैध नशीली गोली बेचा जा रहा है। कोतवाली थाना प्रभारी एमन साहू ने टीम गठित कर कुम्हारपारा माडिया चौक में एक संदिग्ध व्यक्ति की पहचान कर घेराबंदी कर पकड़ा गया, जिससे पूछताछ करने पर अपना नाम रजनीश जोना निवासी शांति नगर का होना बताया, जिनकी तलाशी लेने पर एक बैग में नशीली दवाई कैप्सूल कुल 2310 नग अवैध नशीली दवाई  मिला।

कोतवाली मे धारा 21 एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर जांच मे लिया गया। आरोपी रंजनीश जोना के कब्जे से कुल 2310 नग नशीली दवाई बरामद कर जब्त किया गया है। जब्त नशीली दवाई की कीमत 5,000/-रू. आंकी गई है।  आरोपी को मामले मे गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है।


अन्य पोस्ट