बस्तर

5 माह पूर्व नाबालिग को भगाया-रेप, एमपी से बंदी
17-Dec-2021 10:00 PM
5 माह पूर्व नाबालिग को भगाया-रेप, एमपी से बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 17 दिसंबर।
पांच माह पूर्व नाबालिग को आरोपी के द्वारा शादी का झांसा देकर बहला फुसलाकर भगााया व लगातार शारीरिक शोषण करता था। पुलिस ने जिला रायसेन म.प्र. विशेष  टीम भेज कर नाबालिग को बरामद कर आरोपी को जेल भेज दिया है।

प्रार्थी ने 23 अगस्त को थाना बस्तर में रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि एक युवक के द्वारा उनकी नाबालिक बालिका को बहला फुसलाकर अपहरण करते हुए अपने साथ ले गया। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना बस्तर में धारा 363 दर्ज कर जांच में लिया गया। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अनुविभागीय अधिकारी घनश्याम कामड़े के मार्गदर्शन पर नाबालिक बालिका का मोबाईल लोकेशन ग्राम चिंगवाड़ा जिला रायसेन (म.प्र.) में पाये जाने पर थाना से विशेष टीम बनाकर कार्यवाही हेतु भेजा गया।

टीम के द्वारा पीडि़ता तथा आरोपी राजकुमार धाकड़ 26 वर्ष निवासी चिंगवाड़ा थाना बम्होरी जिला रायसेन (म.प्र.) को बरामद कर थाना लाया गया। पूछताछ में पीडि़ता ने रांग नंबर पर कॉल आने से बातचीत करना तथा बातचीत के दौरान आरोपी राजकुमार धाकड़ द्वारा शादी का प्रलोभन देकर चिंगवाड़ा जिला रायसेन (म.प्र.) ले जाना तथा लगातार शारीरिक शोषण करना बतायी। पीडि़ता का डॉक्टरी परीक्षण कराया गया तथा आरोपी को धारा 363,366,376 भा.द.वि. 6 पाक्सो एक्ट के तहत आज गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया


अन्य पोस्ट