बस्तर

विभिन्न विषयों पर चर्चा
16-Dec-2021 9:22 PM
विभिन्न विषयों पर चर्चा

जगदलपुर, 16 दिसंबर। कलेक्टर रजत बंसल के  निर्देशानुसार जिले के सभी सातों विकासखण्ड के स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय एवं जगदलपुर के निजी शालाओं को आपस में जोडक़र अकादमिक सहयोग प्रदान कर मॉडल शाला के रूप में विकसित किया जाना है। जिसके अन्तर्गत जिले के सभी स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम शालाएं व निजी शालाएं अपने-अपने अनुभव को साझा करेंगे, जिससे अध्ययनरत छात्राओं के शिक्षा गुणवत्ता पर सुधार होगा। इस पर विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में बैठक ली गई।

बैठक में विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी मानसिंह भारद्वाज की अध्यक्षता में सहायक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी भारती देवांगन, खण्ड स्त्रोत समन्वयक श्री मिश्रा एवं जिले अंतर्गत सातों विकासखण्ड के  प्राचार्य एवं निजी शाला ज्ञानोदय उ.मा.वि. आड़ावाल, हम अकादमी, दिल्ली पब्लिक स्कूल, विद्या ज्योति स्कूल, सेंट जेवियर्स उ.मा.वि. पल्ली, दीप्ति कॉन्वेंट स्कूल जगदलपुर मौजूद थे। साथ ही बैठक में थल सेना एवं जाति प्रमाण पत्र संबंधी विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई।


अन्य पोस्ट