बस्तर

गूंगी लडक़ी बिछड़ी, पुलिस ने पहुंचाया घर
16-Dec-2021 5:17 PM
गूंगी लडक़ी बिछड़ी, पुलिस ने पहुंचाया घर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 16 दिसंबर। शहर
के कृष्णा पेट्रोल पंप के पीछे एक 17 वर्षीय लडक़ी सडक़ में दिखाई दी, जिसके बाद आसपास के लोगों ने इसकी जानकारी डायल 112 को दी। पूछताछ में पता चला कि लडक़ी गूँगी है, लेकिन उसके पास से मिले फोन के चलते पुलिस ने बच्ची को सही सलामत घर तक पहुँचाया, जहां परिजनों ने पुलिस का धन्यवाद भी दिया।

पुलिस ने बताया कि कृष्णा पेट्रोल पंप के पीछे एक लडक़ी उम्र लगभग 15 से 16 वर्ष की है, जो अपने घर का रास्ता भटक गई थी। पुलिस ने मौके पर पहुँचकर लडक़ी से नाम-पता पूछने पर अपना नाम पता नहीं बता पा रही थी, जो गूंगी थी, लडक़ी के पास से एक मोबाइल फोन भी मिला, जिसमें उसके घर वालों का फोन बार बार आ रहा था। घर वाले का फोन पर पिता दलपत दास द्वारा बताया कि मेरी बेटी कुरनावती दास (17) बकावंड सोनपुर खासपारा की रहने वाली है। जानकारी मिलने के बाद कुरनावती को डायल 112 वाहन में बैठाकर ग्राम सोनारपुर खासपारा बकावंड के लिए भेजा गया। ग्रामीण क्षेत्र सोनारपुर खासपारा बकावंड से 38 किलोमीटर की दूरी तय करने के बाद पीडि़ता के पिता दलपत दास को सौंपा गया।

कुरनावती दास को पिता को सौंपने के बाद उन्हें समझाईश दिया गया कि बेटी को अकेले न छोड़े और अच्छे से ध्यान रखें। बेटी के सही सलामत मिलने पर पिता ने पुलिस को धन्यवाद भी दिया।
 


अन्य पोस्ट