बस्तर

अज्ञात बाइक सवार ने पटवारी को मारी ठोकर
16-Dec-2021 2:08 PM
अज्ञात बाइक सवार ने पटवारी को मारी ठोकर

इलाज के लिए ले जाते रास्ते में मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 16 दिसंबर।
कल छिंदगढ़ से सुकमा जाने के दौरान बाइक चालक ने पटवारी की बाइक को ठोकर मार दी, इस घटना में पटवारी को गंभीर चोट आई, जिसे बेहतर उपचार के लिए मेकाज लाया जा रहा था, जहां रास्ते में उनकी मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि सुकमा के विकास नगर निवासी सुरेश गावड़े (45 वर्ष) जो कि छिंदगढ़ में पटवारी के पद पर पदस्थ थे। बुधवार की शाम को अपने काम को खत्म करने के बाद वापस अपने घर की ओर निकले थे कि कुसमीपारा के पास एक अज्ञात बाइक सवार के चालक ने उन्हें ठोकर मार दी।

इस घटना में सुरेश के सिर में गंभीर चोट आई, जिसे आसपास के लोग सुकमा के अस्पताल ले गए, जहां से खराब हालत को देखते हुए उन्हें मेकाज रेफर कर दिया गया, जहाँ अस्पताल पहुँचने से पहले ही उनकी मौत हो गई। गुरुवार की सुबह शव का पीएम करने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया।


अन्य पोस्ट