बस्तर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 15 दिसंबर। मंगलवार को थाना कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत संजय मार्केट सुलभ शौचालय बरामदा में जुआ खेलते 6 युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया।
थाना कोतवाली प्रभारी ने बताया कि जुआ खेलने की सूचना पर थाना कोतवाली की टीम को तैयार कर तत्काल संजय मार्केट भेजा गया, जहां पर कुछ लोग रूपये पैसों का दांव लगाकर जुआ खेलते मिलने पर घेराबंदी कर पकड़ा गया। पूछताछ करने पर अपना नाम विकास सागर जगदलपुर, अजय शुक्ला मोती तालाब पारा जगदलपुर, सूरज कुमार अशानीप्रतापदेव वार्ड जगदलपुर, सिद्धर्थ जैन निवासी मोती तालाब पारा जगदलपुर, आदर्श तिवारी पनारापारा जगदलपुर, शिशिर कुमार जैन निवासी महादेवघाट जगदलपुर का होना बताये। मौके पर आरोपियों के कब्जे से नगदी 16400/-रूपये, व 52 पत्ते जब्त किया गया। आरोपियों पर धारा 13 जुआ एक्ट का मामला दर्ज किया गया है।