बस्तर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 15 दिसंबर। आज ग्रामीण क्षेत्रों से बाइक चोरी करने वाले 3 आरोपियों को बस्तर पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार पिछले कुछ समय से ग्रामीण क्षेत्रों में मोटर सायकल चोरी की रिपोर्ट प्राप्त हो रही थी, जिन पर अलग-अलग थानों में अपराध पंजीबद्ध कर जांच की जा रही थी। इसी दौरान सूचना मिली कि कुछ व्यक्ति डिमरापाल क्षेत्र में चोरी की बाइक से संदिग्ध अवस्था में घूम रहे हंै।
सूचना पर पुलिस अफसरों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी परपा धनंजय सिन्हा के नेतृत्व में कार्रवाई हेतु टीम गठित कर डिमरापाल की ओर रवाना किया गया था। उक्त टीम के द्वारा संदेह के आधार पर डिमरापाल में 3 संदिग्ध व्यक्ति को घेराबंदी कर पकड़ा गया, जिनसे पूछताछ करने पर अपना नाम देवदास कश्यप (30) तुरेनार, लछिन्दर कश्यप उर्फ कानु (35) भेजरीपदर, सम्पत नाग (26) तुरेनार होना बताया गया। जिनसे पूछताछ करने पर अपने पास रखे मोटर सायकिल के संबंध में संतोषजनक जानकारी नहीं दिया गया।
जिनसे संदेह के आधार पर पृथक-पृथक पूछताछ करने पर उनके द्वारा बताया गया कि तीनों व्यक्ति जिले के ग्रामीण क्षेत्र जिसमें पामेला, एरंडवाल, कोडेनार, बडे आरापुर, सालेपाल, राजूर, नयानार आदि क्षेत्रों से पिछले 3 माह में कुल 16 मोटर सायकल आपसी सहयोग से चोरी करना बताये। जिनसे तीनों के निशानदेही पर आरोपी देवदास कश्यप के कब्जे से 8 मोटर सायकल, आरोपी लछिन्दर उर्फ कानु के कब्जे से 6 मोटर सायकल, आरेपी सम्पत नाग के कब्जे से 2 मोटर सायकल बरामद कर जप्त किया गया है।
आरोपियों के द्वारा घटित चोरी के मामले में थाना कोडनार अन्तर्गत 7 एवं थाना परपा अन्तर्गत 4 अपराधिक प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा था। मामले में आरोपियों से कुल 16 मोटर सायकल चोरी के अपराध में बरामद कर जब्त किया गया है। शेष वाहन जिन पर अपराध दर्ज नहीं है, उन्हें धारा 41 (1-4) द.प्र.स./379 के तहत् जब्त कर बरामद किया गया है। जब्तशुदा मोटर सायकलों की अनुमानित कीमत 6,00,000/- रूपये आंकी गई है। प्रकरण में आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय भेजा जा रहा है।