बस्तर
जगदलपुर, 14 दिसंबर। राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस के अवसर पर अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण (क्रेडा) विभाग द्वारा ऊर्जा पार्क (बस्तर हाट) घाटलोहंगा जगदलपुर में ऊर्जा संरक्षण के परिपेक्ष्य में जागरूकता अभियान के अंतर्गत निबंध एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
स्पर्धा में जगदलपुर शहर के बस्तर हाई स्कूल, दिल्ली पब्लिक स्कूल, संस्कार द स्मार्ट जगदलपुर, संस्कार द गुरुकुल इंटरनेशनल चिडई पदर, विद्या ज्योति स्कूल, सेंट जेवियर स्कूल के छात्र-छात्राओं ने भाग ले कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस कार्यक्रम में छात्र छात्राओं के साथ उनके शिक्षक एवं अभिभावक उपस्थित थे।
कार्यक्रम में क्रेडा जगदलपुर से अधीक्षण अभियंता पी के जैन, कार्यपालन अभियंता डी डी सिदार, जिला प्रभारी जी आर मरकाम, सहायक अभियंता अमित जैन, अनुपम मिश्रा, अंकित पिल्लई, प्रज्वला दुबे उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में कार्यपालन अभियंता डी डी सिदार द्वारा कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु सभी विद्यालय के छात्र-छात्राओं, शिक्षकगण, अभिभावकों का आभार व्यक्त किया गया।


