बस्तर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 14 दिसंबर। एक से 15 दिसंबर तक नगर पालिक निगम द्वारा शहर में चलाये जा रहे स्वच्छता पखवाड़े में शहर के 48 वार्डों में चरणबद्ध सफाई अभियान चलाकर वहां स्वच्छता का संदेश दिया गया, जिसमें 13 दिसंबर को शहर के.स्कूलों में क्वीज प्रतियोगिता रख स्वच्छता के विषय पर स्कूलों में जानकारी दी। साथ ही स्कूलों मे आकर्षक रंगोली डालकर सफाई के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया गया।
आज शहर के विभिन्न स्कूलों में स्वचछता पर पेंटिंग प्रतियोगिता रखा गया, जिसमें बढ़-चढक़र बच्चों ने हिस्सा लेकर स्वच्छता पर अपने रंग उकेरे। साथ ही छात्रों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता व सजगता का अभियान चलाया जा रहा है। इस स्वच्छता पखवाड़े में शहर के नागरिकों, दुकानदारों व वार्डवासियों, के साथ स्कूल के छात्र-छात्राओं का पूरा सहयोग मिल रहा है ,सभी बढ़-चढक़र इस महत्वपूर्ण स्वचछता अभियान में हिस्सा लेकर अपना सहयोग दे रहे हैं।
स्वच्छता अभियान 13 दिसंबर को शहर के विभिन्न स्कूलों मे क्वीज प्रतियोगिता का आयोजन कर छात्रों को स्वचछता का शपथ भी दिलाया गया, जिसमें वार्डो में पार्षदगण के नेतृत्व में स्वच्छता विभाग, ब्रांड एंबेसडर, युवोदय की टीम अभियान चला रहे है ं। अभियान लगातार चरणबद्ध तरीके से अभियान से जुडक़र शहर ,वार्ड, स्कूल, आगनबाड़ी केंद्रों व अन्य स्थानों का सफाई किया जा रहा है, साथ ही नागरिकों मे स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाया जा रहा है।
आज स्वच्छता पखवाड़े में शहर के वार्डों के स्कूलों में पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें स्कूलों के छात्रों द्वारा स्वच्छता के विषय पर आकर्षक पेंटिंग बनायी। साथ ही शहर के स्कूलों में महापौर सफीरा साहू ,आयुक्त प्रेम कुमार पटेल व पार्षदों के द्वारा स्कूलों में पहुंच छात्रों का उत्साहवर्धन कर स्वच्छता अभियान की जानकारी देकर सफाई के विषय पर छात्रों को जानकारी दी।
महापौर सफीरा साहू ,आयुक्त प्रेम कुमार पटेल शहर के वार्डों में स्कूलों, आंगनबाड़ी पहुंच लोगों से स्वचछता की अपील करने के साथ स्वचछता का शपथ लोगों को दिला रही है। जिसमें महापौर ने वार्ड पहुंच स्कूलों मे पहुंच स्वच्छता की जानकारी दिया। रंगोली डालकर लोगों से नुक्कड़ , नाली , सडक, अपने स्कूल परिसर मे कचरा न फेंकने की शपथ दिलाई। साथ ही कचरे की पृथक-पृथक कर डोर टू डोर कचरा गाड़ी में डालने की अपील किया। साथ ही शहर के वार्डों मे अध्यक्ष ,एम आई सी सदस्य, नेता प्रतिपक्ष व पार्षदगण ,स्वच्छता कर्मचारी, ब्रांड एंबेसडर, स्वच्छता दीदी के द्वारा लगातार अपने अपने वार्डो में स्वच्छता के लिये लगातार मेहनत कर लोगों में जागरूकता लाने का प्रयास किया जा रहा है । स्वच्छता पखवाड़े में शहर के जनप्रतिनिधियों, स्वचछता ब्रांड एंबेसडर,युवोदय, के साथ शासकीय विभाग का पूरा सहयोग मिल रहा है । वहीं नगर निगम के अधिकारी, कर्मचारी व स्वच्छता दीदी लगातार शहर की सफाई पर कार्य कर रहे हैं।
महापौर सफीरा साहू ने बताया कि स्वच्छता पखवाड़े का शहर मे अचछा प्रतिसाद मिल रहा है। नागरिकों मे अपने वार्ड व शहर में सफाई को लेकर जागरूक हो रहे हैं। स्वच्छता पखवाड़े को वृहद रूप से चलाया जा रहा है, इस अभियान में वार्ड पार्षद के सहयोग से स्वच्छता कर्मचारी, ब्रांड एंबेसडर, स्वचछता दीदी,वार्ड प्रभारी अधिकारी के साथ वार्ड के नागरिकों का पूरा सहयोग मिल रहा है । जिससे हमारे शहर को स्वचछ व सुंदर बनाने की परिकल्पना को साकार कर सकते हंै। स्वच्छता पखवाड़े में 1 से 15 दिसंबर तक अलग अलग स्वच्छता संबंधित कार्यों को किया जाएगा।
अभियान की सफल मानिटरिंग के लिये अधिकारी व कर्मचारी लगातार दौरा कर रहे हैं। निश्चित ही हम सभी के प्रयास से हमारे शहर को स्वचछता मे अव्वल लाने का पूरा प्रयास करेंगे।
आयुक्त प्रेम कुमार पटेल ने बताया कि 1 दिसंबर से लगातार स्वचछता पखवाड़ा बनाया जा रहा है, जिसमें तृतीय चरण में वार्डों मे स्कूलों, आगंनबाड़ी केंद्रों, पीडीएस दुकानों में स्वचछता अभियान चलाया जाएगा। साथ ही स्वचछता को लेकर लोगों में जागरूकता लाया जा रहा है। साथ ही शहर के वार्डों में घर-घर जाकर हमारे महापौर, अध्यक्ष, एम आई सदस्य, नेता प्रतिपक्ष ,वार्ड पार्षद, ब्रांड एंबेसडर, युवोदय, निगम अधिकारी, कर्मचारी, स्वच्छता विभाग, स्वचछता दीदी द्वारा लोगों मे सफाई को लेकर जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है ।जिसमें निगम के अभियान को लेकर लोगों द्वारा प्रंशसा किया जा रहा है और पूरा सहयोग की बात कही जा रही है। सभी की सहभागिता से हम हमारे शहर को स्वचछ व सुंदर बना सकते हंै।