बस्तर

जगदलपुर में गूंजा हर-हर महादेव, काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के लोकार्पण का सीधा प्रसारण
13-Dec-2021 9:13 PM
जगदलपुर में गूंजा हर-हर महादेव, काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के लोकार्पण का सीधा प्रसारण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 13 दिसम्बर।
काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लोकार्पण के कार्यक्रम को देखने के लिये भाजपा ने दिव्य काशी -भव्य काशी अभियान के तहत इसके लाइव प्रसारण की व्यवस्था मिथिला भवन में की थी।

इस लाइव प्रसारण के व्यवस्थापक कार्यक्रम के  जिला प्रभारी रामाश्रय सिंह तथा कार्यक्रम प्रभारी तेजपाल शर्मा और आशु आचार्य ने इस लाइव प्रसारण के लिये सुबह से ही मिथिला भवन में कमान सम्हाल रखी थी ।

काशी कॉरिडोर के लोकार्पण को देखने बड़ी संख्या में बड़े और बुजुर्ग प्रसारण स्थल पर पहुंचे थे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण के दौरान सभी बड़े उत्साह के साथ हर हर महादेव के नारे का उद्घोष भी कर रहे थे।

इस दौरान कार्यक्रम में पधारे शहर के विभिन्न मंदिरों के पुरोहितों, पंडितों एवं मठ के मठाधीशों को भी सम्मानित किया गया। उक्त कार्यक्रम में सभी पुजारियों व मठाधीशों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करते हुए देश की संस्कृति,पौराणिक एवं धार्मिक स्थलों के संरक्षण व उसके संवर्धन के लिए प्रधानमंत्री द्वारा किये जा रहे कार्यों की सराहना की।

गौरतलब है कि काशी कॉरिडोर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महती योजनाओं में से एक है जिसके लोकार्पण की तैयारी के लिये बीजेपी के केन्द्रीय नेतृत्व ने दिव्य काशी-भव्य काशी अभियान पूरे देश और प्रदेश में चलाया था।

इसके अतिरिक्त आज जब काशी विश्वनाथ के कॉरिडोर का लोकार्पण नरेन्द्र मोदी कर रहे थे उसी समय पूरे द्वादश ज्योतिर्लिंगों पर 12 केबिनेट मंत्री भी शिवजी  का अभिषेक और पूजन कर रहे थे।

बस्तर संभाग में भी दिव्य काशी भव्य काशी अभियान के तहत विभिन्न आयोजन हुये थे और आज का ये लाइव प्रसारण भी उसी कार्यक्रम का अंग था।

इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से संतोष बाफना ,श्रीनिवास राव मद्दी, शिव नारायण पांडे, , विद्याचरण तिवारी,रामाश्रय सिंह,योगेंद्र पांडे सुरेश गुप्ता, मनीष पारेख, रजनीश पाणिग्रही ,बाबुल नाग,अनिल लुंकड़, संग्राम सिंह राणा,  अविनाश श्रीवास्तव, राजपाल कसेर, राकेश तिवारी, राजा यादव, शिखर मालू, राजेन्द्र बाजपेयी, संतोष बाजपेयी, संतोष त्रिपाठी, विनायक गोयल, सुरेश कश्यप, आनंद झा, आशुतोष आचार्य, प्रकाश झा, अमित कपूर, रोशन झा, शेखर शर्मा, अभय दीक्षित, प्रभात सिंह चौहान, सुभेन्द्र  भदोरिया, राज पांडे ,शिरीष मिश्रा,लक्ष्मण झा,जितेंद्र प्रसाद गुप्ता, बंटू पांडेय,सोनू शुक्ला , विक्रम यादव,डीके नाग, अभिषेक तिवारी सम्मिलित थे ।


अन्य पोस्ट