बस्तर

उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल दरभा में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर
13-Dec-2021 8:32 PM
उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल दरभा में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 13 दिसंबर।
स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल दरभा में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा आज स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान चिकित्सकों के द्वारा विद्यार्थियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उनका उपचार भी किया गया। इस शिविर में चिकित्सकों के द्वारा विद्यार्थियों को स्वास्थ्य संबंधी अनेक महत्वपूर्ण जानकारियां भी दी गई। इसके अंतर्गत विद्यार्थियों को साफ-सफाई की नियमित आदत डालने तथा नियमित रूप से व्यायाम एवं शारीरिक कार्य करने के अलवा दुव्र्यसनों का सदैव परित्याग करने की समझाईश दी गई।

इस दौरान चिकित्सा अधिकारी डॉ. चन्द्रभान सिंह एवं चिकित्सा कर्मियों के अलावा विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिका एवं विद्यार्थीगण उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट