बस्तर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 13 दिसंबर। कल शहर के पथरागुड़ा में शादी समारोह में देर रात तक डीजे तेज आवाज में बजाया जा रहा था। सूचना पर पुलिस ने डीजे बजाने वाले संचालक के खिलाफ कोलाहल नियम के तहत कार्रवाई की है। साथ ही वाहन समेत सामान जब्त किया है।
मामले के बारे में जानकारी देते हुए निरीक्षक एमन साहू ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि 12 दिसंबर को पथरागुड़ा में चल रहे शादी समारोह में तेज आवाज में डीजे बजाया जा रहा है। सूचना पर थाना कोतवाली से सउनि मीना यादव के साथ आरक्षक भीगु कश्यप एवं लक्ष्मी मांझी मौके पर पहुँचे, जहाँ पथरागुड़ा भगत सिंह वार्ड में साउण्ड सिस्टम बजाने वाले मुख्य व्यक्ति से नाम-पता पूछने पर अपना नाम आशुतोष मलिक (26) मूर्ति लाईन महारानी वार्ड जगदलपुर का रहने वाला बताया। उच्च न्यायालय के निर्देशों का अवहेलना करते हुये देर रात में अत्यधिक साउंड सिस्टम डीजे बजाते पाये जाने पर डीजे संचालक से चार चक्का आईसर, वाहन क्रमांक- सीजी 05 एडी 2516 मेें लगे डीजे साउण्ड सिस्टम 4 बेस एवं 1 लैपटॉप, 4 गन लाईनरे, 2 टाप, 5 एम्लीफायर, 5 क्रस ओवर, 3 साउण्ड सिस्टम, 4 सार्पी लाईट, 10 बड़ा बॉक्स सिस्टम, 1 जनरेटर को जब्त कर, आरोपी के खिलाफ धारा 291 भादवि, 4,3,15 छग कोलाहल अधिनियम के तहत् अपराध दर्जकर कर जांच में लिया गया है।
----