बस्तर

संसदीय सचिव ने 34 लाख से अधिक के कार्यों का किया भूमिपूजन
12-Dec-2021 4:39 PM
संसदीय सचिव ने 34 लाख से अधिक के कार्यों का किया भूमिपूजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 12 दिसंबर।
संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने 34 लाख से अधिक के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया।
इस अवसर पर रेखचंद जैन ने कहा कि हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशा अनुरूप नगर के हर वार्ड में विकास कार्य को तेज किया जा रहा है। लगातार पुल पुलिया नाली रोड निर्माण कार्य किया जा रहा है, ‘गढ़बो नवा छत्तीसगढ़’ की तर्ज पर ‘गढ़बो नवा जगदलपुर’ की अवधारणा को साकार करने के लिए लगातार कार्य किया जा रहा है। हमारी सरकार में शहर विकास के लिए धन की कमी नहीं होने दी जाएगी. वर्तमान कोरोनावायरस संक्रमण काल में जब पूरे देश में विकास कार्य रुक गई थी, तब भी हमारे प्रदेश में विकास कार्य लगातार जारी रही है। इस अवसर पर नगर निगम की सभापति कविता साहू पार्षद बलराम यादव, सूर्यापाणी सहित वार्ड के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
 


अन्य पोस्ट