बस्तर

ग्रामीण क्रीड़ा प्रतियोगिता में लिया बढ़-चढक़र भाग
12-Dec-2021 4:07 PM
ग्रामीण क्रीड़ा प्रतियोगिता में लिया बढ़-चढक़र भाग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 12 दिसंबर।
बस्तर ब्लॉक के ग्राम पंचायत आड़ावाल में ग्रामीण जागरूकता क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन कलेक्टर रजत बंसल के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया। ग्राम आड़ावाल के सरपंच सोमारू राम मौर्य व जनपद सदस्य  शक्ति बघेल ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया, जिसमें कबड्डी, वॉलीबॉल सहित दौड़  का आयोजन किया गया। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व ओम प्रकाश वर्मा ने युवोदय वालंटियरों का सम्मान किया।

आकर्षण का केंद्र रहा एसडीएम और एसडीओपी के बीच वॉलीबॉल का मैच
प्रतियोगिता का अवलोकन करने पहुँचे बस्तर एसडीएम ने वॉलीबॉल का मैच खेला, जिसमें उनकी टीम ने एसडीओपी की टीम को परास्त किया। उपस्थित ग्रामीणों में मैच का जमकर लुत्फ उठाया। इस अवसर पर एसडीएम ओम प्रकाश वर्मा ने कहा कि प्रशासन एवं ग्रामीणों के मध्य सामंजस्य बनाए रखने के लिए इस प्रकार के आयोजनों से आपसी परस्पर सहयोग भी बना रहता है। एसडीओपी घनश्याम कामड़े ने कहा कि पुलिस के नाम पर ग्रामीणों में किसी भी प्रकार का भय नहीं होना चाहिए, हमारा काम ही जनता की सेवा है।

इस अवसर पर तहसीलदार कमल किशोर साहू एसडीओपी घनश्याम कामड़े, जनपद सीईओ जयभान सिंह राठौर, काजल कामड़े, टीआई बस्तर सुरित सारथी,खण्ड शिक्षा अधिकारी  एम आर कश्यप, बीआरसी राजेन्द्र सिंह ठाकुर भोलाराम ग्राम सचिव रूपसिंह बघेल, सीएसी विष्णु यादव, हेमराज बघेल,  ज्ञानेंद्र आचार्य धर्मेन्द्र पानीग्राही, पीला राम नेताम, जसो बघेल, विद्या कौशिक, राबिया कुरैशी, साइना जिलान,  रश्मि नेताम, हेमलता कश्यप, पीला सिंह ठाकुर,  भगतराम कश्यप  सुकान्ति पैंकरा व ग्रामीणजन उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन मध्यान्ह भोजन नोडल अधिकारी शैलेंद्र तिवारी ने किया।
 


अन्य पोस्ट