बस्तर

दुकान के बाजू में कोरोना जांच, मिठाई खरीदने कतरा रहे लोग
10-Dec-2021 4:48 PM
दुकान के बाजू में कोरोना जांच, मिठाई खरीदने कतरा रहे लोग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 10 दिसंबर।
शहर के चांदनी चौक स्थित वन विभाग द्वारा महिला समूह से तैयार करवाई जा रही काजू कतली की बिक्री में कमी आई है। कारण बताया जा रहा कि मिठाई की दुकान से लगी हुई दुकान में कोरोना की टेस्टिंग 24 घंटे होती है, जिससे काजू कतली लेने से लोग कतरा रहे हैं।

वन विभाग की ओर से महिला समूह से तैयार काजू कतली की मिठाई की दुकान शहर के चांदनी चौक में स्थित है, जहां महिलाओं द्वारा तैयार की गई मिठाई की बिक्री की जाती है। जिसकी कीमत शहर के बाकी दुकानों से कम है, जिस वजह से अधिकतर लोग मिठाई खरीदने आया करते थे, लेकिन अब पहले की तुलना में मिठाई की बिक्री कम देखने को मिल रही है, जिसकी मुख्य वजह यह है कि मिठाई की दुकान से लगी हुई दुकान में कोरोना की टेस्टिंग 24 घंटे होती है, जहां पर प्रतिदिन रोजाना सैकड़ों की संख्या में लोग अपना कोरोना टेस्ट करवाने आते हैं, वहीं दिन भर में दो से तीन कोरोना के केस आ रहे हैं, बावजूद इसके भी वहां दुकान संचालित है।

वहीं इस बारे में ‘छत्तीसगढ़’ ने शहर के कुछ लोगों से चर्चा की तो उनका कहना है कि दिवाली के समय हम ने उक्त दुकान से मिठाई ली थी, जिसका स्वाद शहर के बाकी दुकानों से बेहतर होने के साथ-साथ कीमत भी कम है। लेकिन दुकान से मिठाई लेना अब खतरे से खाली नहीं है। ऐसा इसलिए है, क्योंकि दुकान के बाजू में कोरोना की टेस्टिंग होती है, जहां पहुंचने का रास्ता एक है जिससे संक्रमित होने का खतरा ज्यादा है। एक तरफ शहर में कोरोना मरीजों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है, वहीं दूसरी और कोरोना के नए वेरियंट लेकर शहर में दहशत बना हुआ है।

इस संबंध में सीएमएचओ डॉ. डी. राजन ने बताया कि दोनों दुकानों के लिए अलग-अलग रास्ता की व्यवस्था की गई थी, लेकिन बाजू की दुकान में दोना-पत्तल लगाने वालों के द्वारा रास्ता को बंद कर लिया जाता है, जिस वजह से लोग दूसरी तरफ से जाते हंै। इस विषय को लेकर निगम के अधिकारी से चर्चा करूँगा कि सभी दुकानों के रास्ते अलग-अलग हो।
एसडीओ सुषमा नेताम से ‘छत्तीसगढ़’  ने फोन पर जानकारी ली तो उनका कहना है कि दोनों के लिए अलग अलग रास्ता है, उसके बाद भी कोरोना टेस्टिंग के लिए आ रहे लोग यदि दुकान के तरफ से होकर टेस्ट करवाने जा रहे हैं, तो उस रास्ते को बंद किया जाएगा।


अन्य पोस्ट