बस्तर

स्कूली बच्चों को दे रहे थे जानकारी , तभी एक घर में मिली आग की सूचना
27-Nov-2021 9:44 PM
स्कूली बच्चों को दे रहे थे जानकारी , तभी एक घर में मिली आग की सूचना

टीम ने किया आग पर काबू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 27 नवंबर।
नगर सेना सेनानी के साथ ही एसडीआरएफ व बाढ़ बचाव दल के द्वारा शनिवार की सुबह 3 स्कूलों के बच्चो को जहां जानकारी दिया जा रहा था कि अचानक मौके से 3 किमी दूर एक घर के पैरावट में आग लगने की सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुँच कर आग पर नियंत्रण किया गया।

मामले के बारे में जानकारी देते हुए नगर सेना सेनानी संतोष मार्बल ने बताया कि शनिवार को जिला कोडागांव के ग्राम बड़ेकनेरा, दहीकोंगा के तीनों स्कूल के बच्चों को एक साथ मिलाकर एसडीआरएफ व बाढ़ बचाव टीम के द्वारा आग लगने का कारण , आग का सिद्धांत ,आग से बचाव के बारे में जानकारी दिया जा रहा था। साथ ही एक सफल मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। बाढ़ बचाव के बारे में भी सभी बच्चों को जानकारी दिया गया।

इस मॉक ड्रिल में लगभग 550 से 600 बच्चों के साथ ही अधिकारी कर्मचारी उपस्थित होकर जानकारी दे रहे थे कि स्कूल से करीब 3 किमी दूर एक घर में आग लगने की सूचना पर तत्काल फायर वाहन रवाना किया गया। जवानों द्वारा घटनास्थल पहुंचकर घर एवं पैरावट में लगी आग बुझा लिया गया और एक बड़ा हादसा होने से बचा लिया गया।


अन्य पोस्ट