बस्तर

लॉज में बैठकर आईपीएल सट्टा खिला रहे 2 गिरफ्तार
06-Oct-2021 9:01 PM
  लॉज में बैठकर आईपीएल सट्टा खिला रहे 2 गिरफ्तार

23 लाख की सट्टा-पट्टी , 11 हजार नगद व 3 मोबाईल जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 6 अक्टूबर। शहर के बीचोंबीच स्थित अम्बर लॉज में राजस्थान रॉयल्स व मुंबई इंडियंस के बीच सट्टा पर लोगों से रुपये का दांव खिलाने पर सुकमा के 2 युवकों को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इन सटोरिये के पास से 23 लाख के पर्ची के साथ ही नगद 11 हजार व 3 मोबाइल भी पुलिस ने जब्त किया है।

  नगर पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार ने बताया कि 5 अक्टूबर को अम्बर लॉज के रूम नंबर 205 में 2 बाहरी व्यक्ति ने रूम बुक किये हुये थे, जो अपने मोबाईल फोन से अलग-अलग टीमों पर हार-जीत का दांव लगवाकर अवैध रूप से जुआ खेला रहे हैं, की सूचना पुलिस से मिली।

कोतवाली थाना प्रभारी एमन साहू ने  टीम को अम्बर लॉज भेजा, जहाँ पकड़े  गए दो व्यक्ति बलराम झा, शंकर कुमार सिन्हा निवासी तोंगपाल जिला सुकमा का रहने वाला बताया। जिसके पास में रखे मोबाईल जिसमें मुम्बई इंडियंस व राजस्थान रायल्स मैच पर लोगों को मोबाईल और टीवी के माध्यम से सट्टा खिला रहे थे.

  मौके पर पुलिस ने सटोरियों के कब्जे से 3 मोबाइल, एक टीवी, एक  मोटर सायकल, नगद 11,000 एवं  23,73,450 की सट्टा-पट्टी स्क्रीनसॉट पेपर एवं रजिस्टर आदि को बरामद किया गया है। आरोपियों के विरूद्ध धारा 4-क जुआ एक्ट के तहत् कार्यवाही कर गिरफ्तार किया गया है।


अन्य पोस्ट