बस्तर

फेरीवालों से पूछताछ
02-Oct-2021 9:42 PM
फेरीवालों से पूछताछ

 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 2 अक्टूबर। बस्तर जिले में अपराध की रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु पुलिस अधीक्षक जीतेन्द्र सिंह मीणा एवं अति पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश शर्मा के मार्गदर्शन में तथा जिले के समस्त पुलिस अनुविभागीय अधिकारी एवं समस्त थाना प्रभारी के द्वारा टीम गठित कर अपने-अपने थाना क्षेत्र अन्तर्गत विशेष अभियान चलाया गया।

विशेष अभियान के तहत् जिला बस्तर के समस्त पुलिस अनुविभागीय अधिकारी एवं समस्त थाना प्रभारी के द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत में पेट्रोलिंग करते हुए थाना क्षेत्र में निगरानीशुदा बदमाशों को चेक किया गया तथा उनकी वर्तमान स्थिति की जानकारी लिया गया, तथा घूम-घूम कर फेरी करने वाले को थाना बुलाकर पूछताछ कर उनके आने-जाने व रूकने के स्थान को बारीकी से तस्दीक कराया गया।


अन्य पोस्ट