बस्तर

ट्रक की ठोकर, बाइक चालक की मौत
14-Sep-2021 10:24 PM
 ट्रक की ठोकर, बाइक चालक की मौत

जगदलपुर, 14 सितंबर। नगरनार थाना क्षेत्र के सेमरा में आज सुबह एक तेज रफ्तार ट्रक चालक ने बाइक सवार को ठोकर मार दी, इस घटना में बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।

नगरनार पुलिस ने बताया कि बोरगांव ओडिशा निवासी जुलेश धानपुर (45 वर्ष) जो कई वर्षों से अपनी पत्नी व 3 बच्चों के साथ जगदलपुर के आकाशनगर में किराए के मकान में रहता था। जगदलपुर में वो कबाड़ी बेचने का काम करता था। आज सुबह अपनी मोटरसाइकिल में सवार होकर कबाड़ी खरीदने के लिए नगरनार की ओर जा रहा था, सुबह 10.30 बजे सेमरा के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से ठोकर मार दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद ट्रक चालक वाहन छोडक़र फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया, वहीं आरोपी की पतातलाश की जा रही है।


अन्य पोस्ट