बस्तर

तोकापाल, 5 सितंबर। शिक्षक दिवस के अवसर पर दरभा ब्लॉक के छिंदावाड़ा में विकासखंड स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन 5 सितम्बर को किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चित्रकोट विधायक राजमन बेंजाम ने सर्वप्रथम डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की प्रतिमा पर पुष्पमाला अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। तत्पश्चात ब्लॉक के सेवानिवृत शिक्षक एवं शिक्षकों को श्रीफल,माला और साल भेंट कर सम्मानित किया गया।
विधायक राजमन बेंजाम ने कहा कि शिक्षा और विकास में शिक्षकों का सबसे बड़ा योगदान रहा है। शिक्षक राष्ट्र निर्माता है। एक शिक्षक ही मनुष्य को सफलता की बुलंदियों पर पहुंचाता है। दरभा क्षेत्र में शिक्षा से ही विकास संभव है। सभी शिक्षकों की सहभागिता से विकास की ओर अग्रसर होंगे।
कोरोना काल में शिक्षक कोरोना वारिर्यस के रुप कार्य कर महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इस अवसर पर मंचासीन अन्य अतिथियों ने भी उद्बोधन दिया।
इस अवसर पर चित्रकोट विधायक राजमन बेंजाम,जिलाध्यक्ष बलराम मौर्य, सांसद प्रतिनिधि महादेव नाग, विधायक प्रतिनिधि बलिराम कश्यप, जनपद सदस्य वनिता कौशिक, जयदेव नाग, शंकर नाग, गणेश नाग आदि मौजूद रहे।