बस्तर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 4 सितंबर। छत्तीसगढ़ एनएसयूआई प्रदेश प्रभारी विशाल चौधरी , एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा, महासचिव बस्तर प्रभारी चमन साहू के निर्देश पर शनिवार की दोपहर को बस्तर जिला एनएसयूआई कार्य. अध्यक्ष अंकित सिंह के नेतृत्व में भाजपा के विरोध में पूर्व मंत्री केदार कश्यप के घर का घेराव कर थूकदान भेट करने एनएसयूआई की टीम पहुँची।
कुछ दिन पहले भाजपा के चिंतन शिविर से निकले थूक वाले विवादित बयान ने अब तूल पकड़ लिया है, और इस मामले में भाजपा समेत प्रदेश प्रभारी डी. पुरंदेश्वरी की किरकिरी होने लगी। मामले में रोष जताते हुए बस्तर जिला एनएसयूआई ने शनिवार को भाजपा के पूर्व मंत्री केदार कश्यप के घर का घेराव किया और थूकदान भेट करने पहुँचे और भाजपा के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और पुलिस के साथ हल्की झुमा झटकी भी हुई।
एनएसयूआई जिला कार्य.अध्यक्ष अंकित सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ की सरकार प्रदेश के हर नागरिक की सरकार है, उसके खिलाफ अभद्र टिप्पणी करना मतलब छत्तीसगढ़ के नागरिकों के स्वाभिमान को ठेस पहुँचना है, इस तरह की ओछी राजनीति अप्रिय है जिसकी माफी भाजपा को मांगनी चाहिए।
इस दौरान युवा कांग्रेस सचिव गौरव अयंगर, असीम सुत, एनएसयूआई प्रदेश सचिव एम ज्योति रॉव,जलील अहमद,प्रदेश सहसचिव अरुण गुप्ता,प्रदेश प्रवक्ता उस्मान रज़ा,जिला उपाध्यक्ष अभिषेक गुप्ता,जिला महासचिव नीलम,शनाउल रज़ा,पंकज केवट,जिला सचिव राम दुग्गे,आशय अग्रवाल,विधानसभा अध्यक्ष विशाल खम्बरी,ब्लॉक अध्यक्ष फैज़ल नवी,हर्ष दास,सोशल मीडिया दुशाला काले,आदर्श नायक, प्रदेश सचिव लोकेश चौधरी, शहर अध्यक्ष धवल जैन,गीतांजलि रॉव, यश्वनी, सुरेंद्र कश्यप,बमन कुर्राम, लखिन्द्र कुर्राम, रवि, शुभम चौधरी, आंनद पांडेय, रोहित आदि एनएसयूआई के साथी उपस्थित रहे।