बलरामपुर

नवनियुक्त जिला मुख्य आयुक्त को अधिकार पत्र
20-Jul-2021 8:22 PM
नवनियुक्त जिला मुख्य आयुक्त को अधिकार पत्र

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजपुर, 20 जुलाई। भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ मुख्यालय रायपुर के द्वारा न्यू सर्किट हाउस सिविल लाइन रायपुर में राज्य मुख्य आयुक्त स्काउट गाइड एवं संसदीय सचिव विनोद चंद्राकर के मुख्य आतिथ्य एवं भारत स्काउट्स एवं गाइड्स के राष्ट्रीय मुख्यालय दिल्ली के राजकुमार कौशिक की उपस्थिति में 19 जुलाई को अधिकार पत्र ग्रहण समारोह में प्रदेश के जिलों के नवनियुक्त जिला मुख्य आयुक्त को अधिकार पत्र प्रदान किया गया।

अधिकार पत्र ग्रहण समारोह में बलरामपुर जिले के नवनियुक्त जिला मुख्य आयुक्त विकास कुमार अम्बष्ट को कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि एवं अध्यक्ष के कर कमलों से अधिकार पत्र वारंट एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ के सचिव कैलाश कुमार सोनी, राज्य उपाध्यक्ष राजेश अग्रवाल सहित पूरे प्रदेश के स्काउट्स एवं गाइड्स के पदाधिकारी उपस्थित थे। कार्यक्रम में नवनियुक्त जिला मुख्य आयुक्त विकास कुमार अम्बष्ट ने जिला बलरामपुर में स्काउट एवं गाइड की गतिविधियों को बढ़ाने यह बात कही।


अन्य पोस्ट