बलरामपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज, 13 जनवरी। बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में आयोजित होने वाले तातापानी महोत्सव के दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के प्रस्तावित आगमन को लेकर राजनीतिक एवं प्रशासनिक हलचल तेज हो गई है। इसी क्रम में एनएसयूआई के राष्ट्रीय सचिव एवं नगर पालिका रामानुजगंज के नेता प्रतिपक्ष प्रतीक सिंह ने कलेक्टर बलरामपुर के नाम अनुविभागीय अधिकारी (एसडीएम) रामानुजगंज को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन के माध्यम से प्रतीक सिंह ने नगर पालिका रामानुजगंज से जुड़ी विभिन्न जनसमस्याओं को मुख्यमंत्री के समक्ष रखने हेतु उनसे मुलाकात का समय मांगा है। उन्होंने बताया कि नगर पालिका क्षेत्र में विगत एक वर्ष से किसी भी निर्माण कार्य को स्वीकृति नहीं मिल पाई है, जिससे विकास कार्य पूरी तरह ठप पड़े हैं और आम नागरिकों को गंभीर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
इसके साथ ही उन्होंने धान खरीदी व्यवस्था में किसानों को हो रही समस्याओं को भी प्रमुखता से उठाया। ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि टोकन प्रणाली एवं एग्री स्टेक से संबंधित तकनीकी खामियों के चलते किसान समय पर धान विक्रय नहीं कर पा रहे हैं, जिससे किसानों में असंतोष बढ़ता जा रहा है।
प्रतीक सिंह ने राष्ट्रीय राजमार्ग-343 (एनएच-343) की जर्जर हालत और घटिया निर्माण कार्य का मुद्दा भी उठाया। उन्होंने कहा कि सडक़ की खराब स्थिति के कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं तथा लोगों को आवागमन में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है, बावजूद इसके संबंधित विभाग द्वारा कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है।
ज्ञापन के माध्यम से एनएसयूआई एवं युवा कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल को तातापानी महोत्सव के दौरान मुख्यमंत्री से मुलाकात कर इन सभी जनहित के मुद्दों पर ज्ञापन सौंपने की अनुमति देने की मांग की गई है, ताकि समस्याओं का शीघ्र समाधान हो सके।
इस अवसर पर मितगाई के पूर्व सरपंच प्रेम सागर सिंह, युवा कांग्रेस नेता नीरज गुप्ता, एनएसयूआई जिला उपाध्यक्ष निशांत चौबे, युवा कांग्रेस नेता इंतेखाब अंसारी सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


