बलरामपुर

1135 बोरी धान जब्त
30-Oct-2025 10:41 PM
1135 बोरी धान जब्त

बलरामपुर, 30 अक्टूबर। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व आनंद राम नेताम के नेतृत्व में आज विकासखण्ड रामचन्द्रपुर अंतर्गत ग्राम विजयनगर में लगभग 1135 बोरी अवैध भण्डारित धान को जब्त किया गया। विजयनगर में समीम अंसारी के घर पर लगभग 885 बोरी एवं मकबूल अंसारी के घर पर लगभग 250 बोरी अवैध धान भण्डारण कर रखा गया था, जिसे जब्त कर आगे की कार्यवाही की गई। इस दौरान तहसीलदार आई.सी. यादव सहित संबंधित टीम मौजूद रही।


अन्य पोस्ट