बलरामपुर
महिला की मिली थी लाश, जांच
28-Dec-2024 8:40 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
बलरामपुर, 28 दिसंंबर। बलरामपुर जिले के पस्ता थाना क्षेत्र अंतर्गत बासेन कोदोडीपा जंगल पंडरी नाला स्टाप डैम में एक अज्ञात महिला की लाश बीते साल बरामद हुई थी। प्रथम दृष्टया हत्या करके लाश को फेंकने की आशंका जताई गई। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी लेकिन अब तक महिला की पहचान नहीं हो पाई है।बलरामपुर पुलिस ने लोगों से अपील की है कि उक्त महिला के संबंध में किसी प्रकार का जानकारी होने पर पुलिस कंट्रोल रूम संपर्क नंबर 7354440006 और पुलिस अधीक्षक संपर्क नंबर 9479193800 पर फोन कर सूचना दे सकते हैं सूचना देने वाले का नाम पूर्णत: गोपनीय रखा जाएगा साथ ही 10,000 रू. ईनाम भी दिया जाएगा।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


