बलरामपुर

कोदोडीपा जंगल के तालाब में अज्ञात महिला की मिली लाश
03-Sep-2023 7:58 PM
कोदोडीपा जंगल के तालाब में अज्ञात महिला की मिली लाश

सर को पत्थर से कुचलकर हत्या कर तालाब में फेंकने का अंदेशा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजपुर,3 सितंबर। पस्ता थाना क्षेत्र के कोदोडीपा के जंगल स्थित तालाब में एक अज्ञात महिला की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। 

 मृतका के सिर पर गंभीर चोट के निशान हैं, जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि पहले उसकी हत्या हुई होगी, जिसके बाद उसे तालाब में फेंक दिया गया होगा। मौके पर पुलिस के साथ डॉग स्क्वायड तथा फोरेंसिक एक्सपर्ट पहुँचकर मामले की जाँच कर रही है।

 पस्ता थाना क्षेत्र में एक बड़ी घटना सामने आई है, जहाँ बासेन के कोदोडीपा के जंगल मे स्थित एक तालाब में अज्ञात महिला का शव मिला है। महिला के सिर पर पत्थर से कुचलने में निशान हैं। अंदेशा लगाया जा रहा है कि पहले उंक्त महिला में सिर पर वार कर हत्या की गई होगी जिसके बाद उसे तालाब में फेंक दिया गया। जानकारी लगते ही पस्ता पुलिस सहित डॉग स्क्वायड तथा फोरेंसिक एक्सपर्ट मौके पर पहुँचकर मामले की जाँच कर रही है।मृतिका महिला की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है।


अन्य पोस्ट