बलौदा बाजार

वनांचल ग्राम बारनवापारा में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर, 250 से अधिक लाभान्वित
06-Jun-2023 5:35 PM
वनांचल ग्राम बारनवापारा में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर, 250 से अधिक लाभान्वित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 6 जून। विश्व पर्यावरण दिवस के मौके वन विभाग द्वारा वनांचल दूरस्थ ग्राम बारनवापारा में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजन किया गया। जिसमें बारनवापारा अभ्यारण्य के अंतर्गत 18 ग्राम एवं आस-पास के अन्य ग्रामों के 260 ग्रामीणों ने अपना स्वास्थ्य का परीक्षण कराया।

स्वास्थ्य शिविर में रक्त, नेत्र, घेंघा, टी.बी. मधुमेह, बी.पी. शुगर, सर्दी, खांसी, बुखार, शिशु जांच एवं गर्भवती जांच इत्यादि का नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच किया गया। साथ ही मरीजों को नि:शुल्क दवाइयों का भी वितरण किया गया।

शिविर को सफल बनाने मे सीएचएमओ डॉ.एम.पी. महेश्वर डॉ.राकेश कुमार प्रधान पी.जी.एम.ओ. (सर्जन) कसडोल तथा उनके समस्त चिकित्सकीय टीम कसडोल, बारनवापारा आनंद कुदरया अधीक्षक बारनवापारा अभ्यारण्य, कृषाणु चंद्राकार परिक्षेत्र अधिकारी बारनवापारा, गोपाल प्रसाद वर्मा सहायक परिक्षेत्र अधिकारी सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित हुए तथा शिविर में आवश्यक सहयोग प्रदान किए।


अन्य पोस्ट