बलौदा बाजार
भाटापारा, 16 नवंबर। राष्ट्रीय रामायण मेला छत्तीसगढ़ 2026 के भाटापारा में आयोजन का प्रस्ताव आयोजन समिति ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों को सौंपा है। कार्यक्रम 14 से 18 जनवरी 2026 तक आयोजित किए जाने का प्रस्ताव है। आयोजन समिति के सदस्यों ने भाटापारा नगर पालिका अध्यक्ष अश्विन शर्मा से मुलाकात कर कार्यक्रम से संबंधित आवश्यक व्यवस्थाओं का अनुरोध किया। समिति के अनुसार, अध्यक्ष ने कार्यक्रम स्थल, अतिथियों के ठहरने और मंच व्यवस्था में सहयोग का आश्वासन दिया है। समिति ने बताया कि अध्यक्ष ने आवश्यक व्यवस्थाओं के लिए नगरपालिका की ओर से सहयोग की बात कही। इसके बाद समिति ने क्षेत्र के विधायक इन्द्र साव से भी मुलाकात कर कार्यक्रम की जानकारी दी।
समिति के अनुसार, विधायक ने भी सहयोग का आश्वासन दिया और इसे भाटापारा तथा छत्तीसगढ़ के लिए महत्वपूर्ण सांस्कृतिक आयोजन बताया।
मुलाकात के दौरान उपस्थित लोगों में डॉ. ललित सिंह ठाकुर, भंवर सिंह साहू, डॉ. खुमान सिंह वर्मा, भागीरथ वर्मा, रमेश कुमार वर्मा, बाबूलाल साव, रमेश यदु, कल्याण सिंह ठाकुर, दशरथ साहू तथा समाजिक प्रतिनिधि राजेश साहू सहित अन्य लोग शामिल थे।
आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि कार्यक्रम की तैयारी आगे भी संबंधित विभागों और स्थानीय निकायों के साथ समन्वय कर आगे बढ़ाई जाएगी।
यह जानकारी डॉ. ललित सिंह ठाकुर द्वारा मीडिया को दी गई।


