बलौदा बाजार

लाइफ केयर कॉलेज में ‘आर्ट ऑफ़ लिविंग’ का बेसिक कोर्स आयोजित
17-Nov-2025 4:39 PM
लाइफ केयर कॉलेज में ‘आर्ट ऑफ़ लिविंग’ का बेसिक कोर्स आयोजित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 17 नवंबर। लाइफ केयर कॉलेज में 10 से 14 नवंबर तक ‘आर्ट ऑफ़ लिविंग’ का बेसिक कोर्स आयोजित किया गया, जिसमें कॉलेज के कुल 88 छात्रों ने पंजीकरण कर उत्साहपूर्वक भाग लिया। यह प्रशिक्षण प्रतिदिन प्रात: 8 से 10.30 बजे तक कॉलेज के मल्टीपरपज़ हॉल में संचालित हुआ।

प्रशिक्षण का संचालन ‘आर्ट ऑफ़ लिविंग’ की प्रमाणित प्रशिक्षक आकांक्षा नायक द्वारा किया गया। उन्होंने विद्यार्थियों को दैनिक जीवन में आने वाली पारिवारिक, व्यवहारिक, सामाजिक एवं शैक्षणिक चुनौतियों से प्रभावी ढंग से निपटने के उपयोगी उपाय बताए। साथ ही विभिन्न खेल, गतिविधियाँ एवं व्यवहारिक अभ्यास कराकर छात्रों को उत्साह से भरपूर रखा।

कॉलेज की ओर से कार्यक्रम समन्वय की जिम्मेदारी पिंकी गुप्ता ने प्राचार्य मितेश शरीन के मार्गदर्शन में सफलतापूर्वक निभाई। कार्यक्रम के समापन अवसर पर कॉलेज की संचालिका शकुन डहरिया ने सभी प्रतिभागियों को बधाई देते हुए प्रशिक्षक आकांक्षा दीदी के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया।

यह कार्यक्रम विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास, तनाव प्रबंधन एवं सकारात्मक जीवन दृष्टिकोण को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल साबित हुआ।


अन्य पोस्ट