बलौदा बाजार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 17 नवंबर। अंबुजा सीमेंट संयंत्र रवान में 14-15 नवंबर की दरमियानी रात हुई चोरी के मामले में सिटी कोतवाली पुलिस ने एक नाबालिग सहित 5 लोगों को गिरफ्तारी किया है। पुलिस के अनुसार चोरी में उपयोग किए गए ई-रिक्शा और लगभग 60,000 मूल्य के लोहे के सामान को बरामद किया गया है।
प्रार्थी अमन सिंह निवासी सिक्योरिटी बैरक, अंबुजा संयंत्र रवान ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि रात में अज्ञात व्यक्तियों ने संयंत्र से लोहे का पाइप और अन्य सामान चोरी कर ई-रिक्शा से ले जाने का प्रयास किया। सिक्योरिटी गार्ड द्वारा पीछा करने पर आरोपी ई-रिक्शा और सामान छोडक़र अंधेरे में भाग गए। इस पर थाना सिटी कोतवाली में धारा 331(4) और 305 बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता के निर्देशन में सिटी कोतवाली पुलिस ने ई-रिक्शा के माध्यम से आरोपियों की पहचान का प्रयास शुरू किया। ई-रिक्शा मालिक करन कटारे को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया।
पुलिस के अनुसार उसके कथन के आधार पर एक विधि से संघर्षरत बालक सहित कुल 5 व्यक्तियों की पहचान की गई।
पूछताछ में सभी ने मिलकर संयंत्र के स्टोन लाइन-3 क्षेत्र से लोहे का सामान निकालने और गार्ड के देख लेने पर ई-रिक्शा तथा सामान छोडक़र भागने की बात स्वीकार की है।
आरोपियों करन कटारे अर्जुनी थाना भाटापारा ग्रामीण, राजू बंजारे, प्रहलाद कोसले, विक्रम कोसले तीनों निवासी ग्राम खैरताल, थाना भाटापारा ग्रामीण को 16 नवंबर को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत करने की प्रक्रिया की जा रही है। बालक के मामले में प्रक्रिया बाल न्याय अधिनियम के अनुसार की जाएगी।


