बलौदा बाजार

पहले 4 महीने की पढ़ाई में सुधार के लिए परिवर्तन
17-Nov-2025 4:38 PM
पहले 4 महीने की पढ़ाई में सुधार के लिए परिवर्तन

नई परीक्षा प्रणाली के लिए बच्चों को किया जा रहा है तैयार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 17 नवंबर। प्रदेश सहित बलौदाबाजार जिले के स्कूलों में विद्यार्थियों की सीखने की प्रक्रिया को और मजबूत करने के उद्देश्य से स्कूल शिक्षा विभाग ने पहले से आठवीं तक की कक्षाओं के मूल्यांकन प्रणाली में बड़ा बदलाव लागू किया है।

नई व्यवस्था के तहत अब वार्षिक परीक्षा वार्षिक परिणाम सिर्फ साल के अंत में ली जाने वाली परीक्षा पर निर्भर नहीं करेगा बल्कि छमाही परीक्षा के अंकों को भी बराबर महत्व दिया जाएगा। विभाग का कहना है कि इससे छात्रों पर अंतिम परीक्षा का दबाव धटेगा और निरंतर अध्ययन को बढ़ावा मिलेगा।

अफसरों का कहना है कि इससे बच्चों की साल भर की प्रगति का वास्तविक मूल्यांकन संभव होगा और परीक्षा आधारित दबाव में भी कमी आएगी। नई प्रणाली को शासन से मंजूरी मिल चुकी हैं। विभाग ने लोक शिक्षा संचार न्यायालय को निर्देश दिए हैं कि इसे तत्काल प्रभाव से लागू किया जाए और स्कूलों में इसकी तैयारी सुनिश्चित की जाए।

 

कक्षा पहली से चौथी छठवीं और सातवीं के लिए नया पैटर्न

नई मूल्यांकन प्रणाली के अनुसार कक्षा पहली से चौथी तथा आठवीं और सातवीं में त्रैमासिक छपाई और वार्षिक परीक्षा तीनों के अंक अंतिम मूल्यांकन में जोड़े जाएंगे। त्रैमासिक परीक्षा 20 फीसदी, छमाही परीक्षा 20 फीसदी, वार्षिक परीक्षा 60 फीसदी कक्षा पांचवी और 8 आठवीं के लिए अब तक वार्षिक परीक्षा आधारित प्रणाली प्रचलित थी लेकिन अब इसमें बड़ा बदलाव किया गया हैं।

छमाही परीक्षा 30 फीसदी, वार्षिक परीक्षा 70 फीसदी

यह मॉडल विशेष रूप से उन कक्षाओं के लिए प्रभावी माना जा रहा है जहां बोडिग मूल्यांकन जैसे पारदर्शी थी पारदर्शित प्रक्रिया पहले से लागू हैं। विभाग का मानना है कि इससे न सिर्फ परीक्षा प्रणाली संतुलित होगी बल्कि विद्यार्थियों की सीखने की आदत भी सुधरेगी।


अन्य पोस्ट