बलौदा बाजार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 17 नवंबर। अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड रावन सीएसआर द्वारा ग्राम पंचायत पडक़ीडीह के बाजार मोहल्ला में सीसी रोड निर्माण कार्य हेतु भूमिपूजन किया गया।
निर्माण पूर्ण होने के पश्चात यह सडक़ ग्रामीणों के लिए आवागमन का सशक्त माध्यम बनेगी तथा बरसात के मौसम में कीचड़ और जलभराव की समस्या से राहत मिलेगी। यह मार्ग स्कूली विद्यार्थियों और आमजन दोनों के लिए सुविधा एवं सुरक्षा का माध्यम बनेगा।
यह कार्य ग्राम पंचायत एवं ग्रामवासियों की दीर्घकालीन मांग पर सीएसआर टीम द्वारा क्षेत्रीय आवश्यकता का आकलन करने के बाद स्वीकृत किया गया है।
भूमिपूजन कार्यक्रम में ग्राम पंचायत सरपंच नागेश वर्मा, ग्राम के वरिष्ठजन एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे। सभी ने सडक़ निर्माण कार्य को लेकर प्रसन्नता व्यक्त की और अल्ट्राटेक रावन सीएसआर के प्रति हार्दिक आभार प्रकट किया।
कार्यक्रम में संयंत्र के सिविल विभाग से कपिलकांत तिवारी तथा सीएसआर अधिकारी रंजय पाण्डेय सहित टीम सदस्य सुरेंद्र कुमार यादव ताराचंद वर्मा एवं टोपेश्वर मानिकपुरी की उपस्थित रही।


