बलौदा बाजार

लाला पाईप संयंत्र द्वारा किए पौधारोपण की भौतिक सत्यापन व जांच की मांग
17-Nov-2025 4:08 PM
लाला पाईप संयंत्र द्वारा किए पौधारोपण की भौतिक सत्यापन व जांच की मांग

भाटापारा, 17 नवंबर। अखिल भारतीय असंगठित कामगार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष पप्पू अली ने क्षेत्रीय पर्यावरण  संरक्षण मंडल रायपुर से ग्राम पौंसरी स्थित मेसर्स लाला पाईप फैक्ट्री द्वारा किए गये वृक्षारोपण की भौतिक सत्यापन एवं विधिवत जांच करने की मांग की है। अली ने  बताया कि आरटीआई से प्राप्त जानकारी के अनुसार सिमगा समीपस्थ ग्राम पौंसरी स्थित मेसर्स लाला पाईप स्पंज आयरन द्वारा 4000 वृक्ष रोपित किए जाने की जानकारी दी गई है, लेकिन वास्तव में 4000 वृक्षारोपण नहीं किया गया है। जिससे पर्यावरण प्रभावित हो रहा है।साथ ही प्रबंधन द्वारा पर्यावरण नियमों का उल्लंघन हो रहा है। उक्त मामले के  शिकायतकर्ता पप्पू अली व स्थानीय जनप्रतिनिधि के समक्ष भौतिक सत्यापन करने व विधिवत जांच करने तथा गड़बड़ी पाए जाने पर संयंत्र के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की मांग की गई है।

अली ने कहा  कहा कि उचित कार्यवाही नहीं होने की स्थिति में 30 दिन के बाद प्रकरण की शिकायत नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल में याचिका दाखिल की जाएगी। जिसकी जवाबदारी क्षेत्रीय कार्यालय छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल रायपुर की होगी ।


अन्य पोस्ट