बालोद

महिला ने अजनबी से मांगा लिफ्ट, जेवर-नगदी की लूट, एफआईआर
06-Jul-2021 7:18 PM
महिला ने अजनबी से मांगा लिफ्ट, जेवर-नगदी की लूट, एफआईआर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बालोद, 6 जुलाई।
दल्लीराजहरा थानांतर्गत रिश्तेदार के घर शादी में जाने निकली महिला बीच रास्ते पर अजनबी से लिफ्ट मांगती है फिर उसके साथ शराब भी पीती है और शराब का नशा ज्यादा होने पर बेहोश हो जाती है जिसके बाद उससे हजारों रूपये नगदी के साथ जेवरात की लूट हो जाती है। पुुलिस पूरे मामले में एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। 

55 साल की महिला ने पुलिस को बताया कि शाम 4.30 अपने रिश्तेदार के यहां भोयरटोला जाने के लिए निकली थी। जहां गांव में ही एक अज्ञात व्यक्ति मोटर साइकल से आ रहा दिखा, उससे लिफ्ट मांगकर भोयरटोला छोडऩे के लिए कहा। बाईक चालक महिला को बिठाकर अपने साथ ले गया, जिसके बाद दैहान मोड़ के पास जंगल में चालक ने महिला को जमकर शराब पिलाई। शराब के नशे में महिला बेसुध हो गई और फिर हजारों रूपये के जेवरात व उसके पर्स में रखे नकदी लेकर फरार हो गया। किसी ने जंगल में बेहोश महिला को देखा और तत्काल जिला अस्पताल में सूचना दी जिसके बाद 108 के सहारे जिला अस्पताल लाया गया। महिला को शराब का नशा इतना चढ़ गया था कि उसे दूसरे दिन होश आया। तब अपने आप को वह अस्पताल में पाई। होश सम्भालते ही उसे अपने गहने जेवर और नगदी की याद आई न तो महिला के पास जेवरात थे और न ही नगदी। पूरे मामले की जानकारी दल्लीराजहरा थाने में दी जहां महिला के बयान के आधार पर प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज किया गया।
 


अन्य पोस्ट