बालोद

काला झंडा दिखाकर व काली पट्टी लगाकर मजदूरों ने जताया विरोध
29-Jun-2021 6:46 PM
काला झंडा दिखाकर व काली पट्टी  लगाकर मजदूरों ने जताया विरोध

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
 दल्लीराजहरा, 29 जून।
लगभग 5 वर्षों से लंबित वेतन समझौते एवं  सेल प्रबंधन द्वारा वेतन समझौते को लेकर अपनाये जा रहे अडिय़ल रवैये के खिलाफ और अतिशीघ्र वेतन समझौता करने की मांग को लेकर आज खदान मजदूर संघ भिलाई संबंद्ध भारतीय मजदूर संघ शाखा दल्ली राजहरा द्वारा मांईस आंफिस गेट पर काला झंडा दिखाकर व काली पट्टी लगाकर अपना विरोध जताया, साथ ही 30 तारीख को होने वाले हड़ताल को पूरी तरह से सफल बनाने की अपील की और नारा दिया कि मजदूर मजदूर भाई-भाई, लड़ के लेंगे पाई-पाई।

इस सभा को खदान मजदूर संघ भिलाई की ओर से जिला मंत्री मुश्ताक अहमद ने संबोधित किया और सभी कर्मचारियों से इस हड़ताल को सफल बनाने की अपील की। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से खदान मजदूर संघ भिलाई की ओर से महामंत्री एम पी सिंग, राजहरा शाखा अध्यक्ष किशोर कुमार मायती, राजेंद्र राजपूत, नागेश जैन, संजय जाधव, महेंद्र साहू, ओपी सोनी उपस्थित थे। 

इस संयुक्त ट्रेड यूनियन के कार्यक्रम में संयुक्त यूनियन के पदाधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।
 


अन्य पोस्ट