बालोद
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दल्लीराजहरा, 7 नवंबर। नगर पंचायत चिखलाकसा के अंतर्गत बरसाटोला के पास केंद्रीय विद्यालय के लिए प्रस्तावित स्थल का निरीक्षण गुरुवार को रायपुर से आई टीम ने किया।
ज्ञात हो कि लंबे समय से दल्लीराजहरा क्षेत्र के विद्यार्थियों को केंद्रीय विद्यालय की सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की जा रही थी। अब प्रशासनिक स्तर पर इसके निर्माण की दिशा में ठोस पहल शुरू हो चुकी है। प्रशासन ने केंद्रीय विद्यालय निर्माण के लिए दल्लीराजहरा से लगे बरसाटोला के पास मुख्य मार्ग के किनारे स्थित 10 एकड़ सरकारी भूमि का चयन किया है। इससे पहले विद्यालय के लिए डौंडी मार्ग पर गोटूलमुंडा के आगे सडक़ किनारे भूमि चयनित की गई थी, परंतु वह क्षेत्र वनभूमि होने के कारण प्रस्ताव को निरस्त कर नया स्थल तय किया गया।
गुरुवार को रायपुर से आई केंद्रीय विद्यालय संगठन की टीम ने प्रस्तावित भूमि का निरीक्षण किया। टीम में सहायक आयुक्त केंद्रीय में विद्यालय संगठन रायपुर विवेक चौहान, केवी र्य दुर्ग के प्राचार्य उमाशंकर मिश्रा, जिला शिक्षा अधिकारी बालोद मधुलिका तिवारी, बालोद के बीईओ मोहिनी यादव, डौंडी बीईओ प्रवीण कुमार चतुर्वेदी तथा सीपीडब्ल्यूडी के इंजीनियर शामिल थे।
अधिकारियों ने बताया कि विद्यालय भवन 20 कमरों के दो मंजिला ब्लॉक के रूप में तैयार किया जाएगा। बच्चों की सुरक्षा को और सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए भवन का मुख्य द्वार ये मुख्य सडक़ से लगभग 100 मीटर अंदर बनाया जाएगा, ताकि विद्यार्थी सीधे सडक़ पर न आएं। परिसर में साइकिल स्टैंड, खेल मैदान, कार्यालय कक्ष और हार्ड सरफेस बिल्डिंग का निर्माण प्रस्तावित है।
कक्षाएं अस्थायी रूप से बीएसपी स्कूल में लगेंगी
प्रबंधन ने विद्यालय के कमरों में सुरक्षा और साफ-सफाई की विशेष व्यवस्था की है। केंद्रीय विद्यालय का बोर्ड मुख्य द्वार पर लगा दिया गया है। शिक्षण प्रारंभ करने की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है। नई शिक्षा सत्र अप्रैल से प्रारंभ होने की संभावना है। अस्थायी रूप से बीएसपी स्कूल में कक्षाएं संचालित होने के बाद जैसे ही स्थायी भवन तैयार होगा, वहां स्थानांतरित कर नियमित शिक्षण कार्य प्रारंभ किया जाएगा।
बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का अवसर मिलेगा
इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष कुंती देवांगन एवं उपाध्यक्ष राजू रावटे ने कहा कि नगर पंचायत चिखलाकसा क्षेत्र में केंद्रीय विद्यालय जैसी पहल का वह स्वागत करते हैं, इससे आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का अवसर मिलेगा। विद्यालय के निर्माण में उनका पूर्ण सहयोग रहेगा।
उन्होंने बताया कि विद्यालय के निर्माण को लेकर पूरे नगर पंचायत क्षेत्र में हर्ष का वातावरण है। उन्होंने समस्त वरिष्ठ नेताओं एवम प्रशासन का इस पहल के लिये धन्यवाद ज्ञापित किया।
7 एकड़ क्षेत्र में 75 फीसदी समतलीकरण पूर्ण
भूमि के समतलीकरण का कार्य तेजी से जारी है। फिलहाल लगभग 7 एकड़ क्षेत्र में 75 प्रतिशत समतलीकरण कार्य पूर्ण हो चुका है। दो विशाल पहाडिय़ों को जेसीबी मशीनों की मदद से बराबर किया गया है, वहीं गहरे गड्डों को मुरूम डालकर समतल किया गया है। टीम ने स्थल को उपयुक्त बताते हुए शेष 25 प्रतिशत कार्य शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए और कह्य कि 15 दिनों बाद पुन: निरीक्षण कर रिपोर्ट मंत्रालय को भेजी जाएगी।
निरीक्षण के दौरान एसडीएम सुरेश साहू, सीजीएम राजहरा माइन्स आर.बी. गहरवार, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता देवलाल ठाकुर नपा अध्यक्ष तोरण लाल साहू, नपं चिखलाकसा की अध्यक्ष कुंती देवांगन, उपाध्यक्ष मनोज दुबे, सीएमओ अरविंद नाथ योगी, रेवा रावटे, महामंत्री सौरभ लूनिया, भाजयुमो अध्यक्ष व पार्षद संजीव सिह, तरुण रामटेके, अनीता सोनवानी, प्रमोद रात्रे, भूपेंद्र श्रीवास व अन्य मौजूद रहे।


