कारोबार
रायपुर, 11 जनवरी। हिदायतुल्लाह राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय (एचएनएलयू), रायपुर ने बताया कि एचएनएलयू जेन ज़ी-लेक्स का शुभारंभ किया है—यह एक दूरदर्शी डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म है, जिसका उद्देश्य विधि शिक्षा और व्यावसायिक अभ्यास के बीच लंबे समय से महसूस किए जा रहे अंतर को पाटना है।
एचएनएलयू ने बताया कि एक उच्च-प्रभावी, नियमित सहभागिता मंच के रूप में परिकल्पित यह पहल विद्यार्थियों को स्टैच्यूट से स्ट्रैटेजी की ओर सहज रूप से ले जाने का प्रयास करती है, ताकि कक्षा-कक्ष की शिक्षा समकालीन विधिक अभ्यास की वास्तविकताओं से सुसंगत हो सके। यह प्लेटफ़ॉर्म एचएनएलयू के विद्यार्थियों और अग्रणी विधि-व्यवसायियों, लॉ-फ़र्म पार्टनर्स तथा इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स के बीच पखवाड़े में एक बार होने वाली संरचित संवादात्मक सहभागिताओं को सुगम बनाएगा।
एचएनएलयू ने बताया कि विशेषज्ञ-नेतृत्व वाले व्याख्यानों और संवादों के माध्यम से जेन ज़ी–लेक्स उभरते प्रैक्टिस एरियाज़, विकसित होते पेशेवर रुझानों और तेज़ी से बदलते विधिक इकोसिस्टम में करियर-रेडीनेस के लिए आवश्यक व्यावहारिक कौशलों पर केंद्रित रहेगा। इस प्लेटफ़ॉर्म का संचालन एचएनएलयू की इंटर्नशिप एंड रिक्रूटमेंट कोऑर्डिनेशन कमेटी द्वारा किया जा रहा है, जो संरचित करियर डेवलपमेंट और पेशेवर एक्सपोजऱ के प्रति विश्वविद्यालय की प्रतिबद्धता को सुदृढ़ करता है।
एचएनएलयू ने बताया कि उद्घाटन सत्र डिग्री से आगे: अगली पीढ़ी के वकीलों के लिए कौशल, माइंडसेट और करियर-रेडीनेस विषय पर आयोजित किया गया।


