कारोबार
रायपुर, 9 जनवरी। छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की महिला चेम्बर की प्रदेशाध्यक्षा डॉ. ईला गुप्ता ने बताया कि आगामी 14 जनवरी 2026 को मकर संक्रांति के पावन अवसर पर हमारे सपनों का आंगन की अपार सफलता के उपलक्ष्य में महिला व्यापारियों में उत्साहवर्धन करने हेतु एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के पोस्टर का विमोचन आज चेम्बर भवन में महिला विंग की अध्यक्ष डॉ. इला गुप्ता एवं वरिष्ठ पदाधिकारियों की उपस्थिति में संपन्न हुआ।
डॉ. गुप्ता ने बताया कि मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में म्यूजिकल तंबोला और पाक कला प्रतियोगिता कुकरी कंपीटीशन का विशेष आकर्षण रहेगा। यह आयोजन छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश अध्यक्ष सतीश थौरानी एवं महिला चेम्बर अध्यक्ष डॉ. इला गुप्ता के कुशल नेतृत्व में दोपहर 3.00 बजे से शाम 6.00 बजे तक आयोजित किया जाएगा।
डॉ. गुप्ता ने बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों के लिए शानदार पुरस्कार रखे गए हैं- प्रथम पुरस्कार-माइक्रोवेव ओवन, द्वितीय पुरस्कार सोने की अंगूठी, तृतीय पुरस्कार स्मार्ट मोबाइल फोन। इसके अतिरिक्त, विजेताओं को बड़ी संख्या में चांदी के सिक्के और अन्य ढेरों उपहार प्रदान किए जाएंगे। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए महिला चेम्बर महामंत्री मनीषा तारवानी, कोषाध्यक्ष नम्रता अग्रवाल और कोऑर्डिनेटर स्वाति सोनी को प्रोग्राम डायरेक्टर की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं, चेम्बर के सांस्कृतिक प्रभारी अनिल जोतसिंघानी कार्यक्रम के संयोजक की भूमिका निभाएंगे।
डॉ. गुप्ता ने बताया कि पोस्टर विमोचन के अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष सतीश थौरानी, कोषाध्यक्ष निकेश बरडिया, संरक्षक एवं महिला चेम्बर विंग प्रभारी तिलोक चंद बरडिय़ा, कार्यकारी अध्यक्ष राजेश वासवानी, उपाध्यक्ष दिलीप इसरानी सहित महिला चेम्बर पदाधिकारी संरक्षक श्रीमती मीनाक्षी टूटेजा, कार्यकारी अध्यक्ष श्रीमती मधुबाला सिंह, और सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। महिला चेम्बर के पदाधिकारियों ने शहर की महिलाओं से इस उत्सव में उत्साहपूर्वक भाग लेने की अपील की है।


