कारोबार

फेडरेशन कप वॉलीबाल चैंपियनशिप 3 से 28 फरवरी तक रायपुर में
12-Jan-2026 2:50 PM
फेडरेशन कप वॉलीबाल  चैंपियनशिप  3 से 28 फरवरी  तक रायपुर में

रायपुर, 12 जनवरी।  37 वीं फेडरेशन कप वॉलीबाल  चैंपियनशिप 3 से 28 फरवरी  तक स्व. बलबीर सिंह जुनेजा इण्डोर स्टेडियम, बुढापारा रायपुर में आयोजित होगी।

 वॉलीबाल फेडेरशन ऑफ इंडिया ने छत्तीसगड स्टेट वॉलीबाल एशोसिएशन को यह आयोजन आबंटित किया है।  उक्त सीनियर नेशनल में प्रथम एक स्थान प्राप्त करने वाली पुरुष वर्ग की टीम और होस्ट छत्तीसगढ़ राज्य की पुरुष वर्ग की टीन कुल 9 टीने तथा महिला वर्ग में प्रथम 4 स्थान प्राप्त करने वाली टीमें एवं मेजबान छत्तीसगढ़ की महिला टीम कुल 25 टीमें भाग लेंगी। इस प्रकार कुल 14 टीमें भाग लेंगी।  छत्तीसगढ़ एसोसिएशन के अध्यक्ष महेश गागड़ा और महासचिव मो अकरम खान ने बताया कि पुरुष वर्ग में 126 खिलाडी तथा महिला वर्ग में 70 खिलाडी कुल 196 खिलाडी भाग लेंगे तथा 56 कोच एव मैनेजर शामिल होंगे।

इनमें  भारत का प्रतिनिधित्त्व करने वाले क?ई अन्तराष्ट्रीय वॉलीबाल खिलाडी शामिल है। चैम्पियनशिप का लाइव टेलीकास्ट डी.डी. स्पोर्टस चैनल में करवाने का प्रस्ताव है। फेडरेशन कप में कुल

फेडरेशन कप को आयोजित करने हेतु लगभग 12 अन्तराष्ट्रीय रेफरी देश के अन्य राज्यों से आयेंगे एवं लगभग 50 तकनिकी आफिसियल्स लाईन जजेस स्कोरर व अन्य तकनीकी आफिसियल्स हिस्सेदारी निभाएंगे ।


अन्य पोस्ट