छत्तीसगढ़वासियों को मिलेगा विश्वस्तरीय सिनेमा का अनुभव
रायपुर, 28 अप्रैल। प्रमोद अरोड़ा, सीईओ, ग्रोथ एंड इन्वेस्टमेंट, पीवीआर आईनॉक्स लिमिटेड ने बताया कि भारत की सबसे बड़ी और प्रीमियम सिनेमा प्रदर्शक कंपनी पीवीआर आईनॉक्स ने रायपुर के नव उद्घाटित ज़ोरा द मॉल में अपने 5 स्क्रीन वाले मल्टीप्लेक्स का भव्य शुभारंभ किया। यह मॉल छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा शॉपिंग और एंटरटेनमेंट डेस्टिनेशन है।
श्री अरोड़ा ने बताया कि इस ऐतिहासिक अवसर पर छत्तीसगढ़ के माननीय मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने मॉल और मल्टीप्लेक्स दोनों का उद्घाटन किया, जिससे रायपुर को मध्य भारत में संस्कृति, जीवनशैली और खुदरा कारोबार का उभरता हुआ केंद्र स्थापित किया गया। इसके साथ ही छत्तीसगढ़ में पहली बार पीवीआर लक्स की शुरुआत हुई है, जो राज्यवासियों को एक शानदार और विश्वस्तरीय सिनेमा अनुभव प्रदान करेगा। यह नई सुविधा पीवीआर आईनॉक्स के नवीन फ्रैंचाइज वॉन्ड कंपनी ऑपरेटेड (एफओसीओ) मॉडल के तहत विकसित की गई है।
श्री अरोड़ा ने बताया कि यह एक रणनीतिक पहल है, जिसका उद्देश्य टियर 2 और टियर 3 शहरों में प्रीमियम सिनेमा फॉर्मेट्स को तेजी से विस्तार देना है। 2018 में शुरू किया गया यह अनोखा और एसेट-लाइट मॉडल पीवीआर आईनॉक्स को उन दूरदर्शी डेवलपर्स और निवेशकों के साथ साझेदारी करने की सुविधा देता है जो इन परिसंपत्तियों के मालिक होते हैं, जबकि कंपनी डिज़ाइन, निर्माण, संचालन और प्रबंधन की संपूर्ण जिम्मेदारी निभाती है।
यह मॉडल उभरते हुए बाजारों में ब्रांड के विस्तार को गति देनेमें सहायक सिद्ध हुआ है, क्योंकि यह निवेश की प्रभावशीलता को कंपनी की उत्कृष्ट संचालन क्षमताओं के साथ जोड़ता है।
नया मल्टीप्लेक्स पांच आधुनिक ऑडिटोरियम्स से सुसज्जित है, जिसमें चार मेनस्ट्रीम स्क्रीन और एक लक्स स्क्रीन शामिल है, जिनकी कुल क्षमता 978 सीटों की है। हर मेनस्ट्रीम ऑडिटोरियम को हरे, नीले और सुनहरे रंगों की थीम पर डिज़ाइन किया गया है, जिसमें फैब्रिक से तैयार की गई साइडवॉल्स, कोवलाइटिंग और अंतिम पंक्ति में प्रीमियम रिक्लाइनर सीटें हैं, जो दर्शकों को सुंदरता और आराम काबेहतरीन संयोजन प्रदान करती हैं। लक्स ऑडिटोरियम में भूरे रंग की रिक्लाइनर सीटें, विशेष पैनल डिज़ाइन और सौम्य परिवेश प्रकाश व्यवस्था है, जो इस स्थान को शान और सुकून का एक सुंदर उदाहरण बनाती हैं।